भौंरा में आरएसएस के मुरलीधर मिश्रा का निधन, शोकफोटो-29जेएच: मुरलीधर मिश्रा(फाईल फोटो)भौंरा. भौंरा बाजार निवासी आरएसएस के कैडर मुरलीधर मिश्रा (67) का निधन तबीयत खराब होने के कारण गुरुवार को उनके आवास पर हो गया. स्व मिश्रा पिछले कई माह से अस्वस्थ चल रहे थे. मिश्रा गया जिले के टेकारी पंचदेवता के स्थायी निवासी थे. इनके पिता स्व सुखदेव मिश्रा भी संघी रह चुके थे. मुरलीधर मिश्रा वर्ष 2007 में टिस्को से अवकाश प्राप्त करने बाद अपना पूरा समय आरएसएस को मजबूत करने में लगा दिये. वे भौंरा के अलावा झरिया, सुदामडीह, पाथरडीह आदि जगहों पर शाखाएं चलाकर युवाओं को आरएसएस से जोड़ने का काम करते थे. अपने पीछे चार पुत्र व दो पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनकी मौत की खबर सुनकर भौंरा बाजार व आरएसएस समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गयी.
????? ??? ?????? ?? ??????? ?????? ?? ????, ???
भौंरा में आरएसएस के मुरलीधर मिश्रा का निधन, शोकफोटो-29जेएच: मुरलीधर मिश्रा(फाईल फोटो)भौंरा. भौंरा बाजार निवासी आरएसएस के कैडर मुरलीधर मिश्रा (67) का निधन तबीयत खराब होने के कारण गुरुवार को उनके आवास पर हो गया. स्व मिश्रा पिछले कई माह से अस्वस्थ चल रहे थे. मिश्रा गया जिले के टेकारी पंचदेवता के स्थायी निवासी थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement