????? ????? ???? ?? ????? ??? ??????? ??????

कतरास पेयजल संकट पर गंभीर हुए बाघमारा विधायक -कतरास-पचगढ़ी इलाके का दौरा कर मेयर व बीसीसीएल अधिकारियों के साथ की बैठक-चैतुडीह दो नंबर पिट से जलापूर्ति पर विचार-मंथन-नगर निगम ने कतरास जीएम से मांगा इस्टीमेट फोटो29के-बीजेपी कतरासबैठक में विधायक,मेयर और जीएमकतरास. कतरास में व्याप्त जलसंकट के स्थायी समाधान के लिए विधायक ढुलू महतो गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 10:19 PM

कतरास पेयजल संकट पर गंभीर हुए बाघमारा विधायक -कतरास-पचगढ़ी इलाके का दौरा कर मेयर व बीसीसीएल अधिकारियों के साथ की बैठक-चैतुडीह दो नंबर पिट से जलापूर्ति पर विचार-मंथन-नगर निगम ने कतरास जीएम से मांगा इस्टीमेट फोटो29के-बीजेपी कतरासबैठक में विधायक,मेयर और जीएमकतरास. कतरास में व्याप्त जलसंकट के स्थायी समाधान के लिए विधायक ढुलू महतो गुरुवार को काफी गंभीर दिखे. उन्होंने पूरे दिन कतरास-पचगढ़ी इलाके का दौरा किया. इस दौरान जलसंकट तथा कहां से व कैसे लोगों तक पानी पहुंचाया जाये, इस पर मंथन करते दिखे. विधायक चैतुडीह दो नंबर पिट भी पहुंचे. वहां से कैसे जलापूर्ति हो सकती है, विशेषज्ञों से जानते-समझते रहे. शाम में ढुलू महतो कतरास स्थित अपने कार्यालय में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल तथा कतरास क्षेत्र के जीएम एके दत्ता के साथ बैठक की और जलापूर्ति के हर पहलू पर चर्चा करने के बाद जितना जल्द हो सके, जलापूर्ति का निर्णय लिया. बैठक में चैतुडीह 2 नंबर पिट से कतरास-छाताबाद को जलापूर्ति करने की योजना पर चर्चा की गयी. मेयर ने जलापूर्ति के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने, मसलन पाइप तथा पंप उपलब्ध कराने के लिए कतरास जीएम से इस्टीमेट मांगा, ताकि उसके अनुरूप निगम से टेंडर निकाल कर खरीदारी की जा सके. हर दिन छह लाख लीटर पानी मिलने की संभावनाविधायक ढुलू महतो ने बताया कि फिलहाल 2 नंबर पिट के समीप अपने स्तर से रिजर्वायर बनायेंगे. वहां से पानी चैतुडीह टावर में चढ़ाया जायेगा. तत्पश्चात कतरास-छाताबाद में जलापूर्ति होगी. जीएम श्री दत्ता ने बताया कि एक दिन में लगभग छह लाख लीटर पिट वाटर की आपूर्ति की जा सकती है. चैतुडीह में पर्याप्त मात्रा में पानी है. फिलहाल यह पिट कई वर्षों से बंद है. जामाडोबा से मार्च तक मिलेगा पानीमेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि जामाडोबा से कतरास कोयलांचल को मार्च तक जलापूर्ति करने का आश्वासन माडा से मिला है. बताया कि तोपचांची झील की भी सफाई कराने की उनकी योजना है. वैकल्पिक व्यवस्था के मद्देनजर धर्माबांध से जलापूर्ति की व्यवस्था करेंगे. भविष्य के सवाल पर जीएम से मांगा जवाबकोयला निकाल कर कहीं पहाड़, कहीं खाई तथा जमीन बंजर बना देने और इलाके के लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य की सुविधा नहीं उपलब्ध कराने के मुद्दे पर विधायक व मेयर ने जीएम एके दत्ता से कई सवाल किये. श्री दत्ता ने अपना पक्ष रखा, लेकिन मेयर-विधायक उससे संतुष्ट नहीं हुए. मेयर ने कहा कि कोयलांचल का भविष्य क्या है? यहां के लोगों का क्या होगा? लोग रोगग्रस्त हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version