-?????? ???? ??? ???? ?? ??????? ?? 23 ?? ?? ???
-स्वर्ण गंगा में सोने की खरीदारी पर 23 सौ की छूटविज्ञापन की खबरधनबाद. स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स (लाल कोठी बैंक मोड़) ने हॉलमार्क सोने के आभूषण की खरीदारी पर 2300 रुपये प्रति दस ग्राम की छूट का ऑफर दिया है. इसके अलावा प्रत्येक ग्राम सोने पर उतने ही ग्राम चांदी फ्री है. दस ग्राम सोने के […]
-स्वर्ण गंगा में सोने की खरीदारी पर 23 सौ की छूटविज्ञापन की खबरधनबाद. स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स (लाल कोठी बैंक मोड़) ने हॉलमार्क सोने के आभूषण की खरीदारी पर 2300 रुपये प्रति दस ग्राम की छूट का ऑफर दिया है. इसके अलावा प्रत्येक ग्राम सोने पर उतने ही ग्राम चांदी फ्री है. दस ग्राम सोने के आभूषण की कीमत 26600 रुपये है जो ऑफर के तहत 24300 रुपये में दिये जा रहे हैं. चांदी के आभूषण पर मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट है. त्योहार व लग्न को देखते हुए चांदी में जोधा अकबर पायल, सोने में मुंबई, राजकोट व कोयम्बटूर की लाइट ज्वेलरी मंगायी गयी है. यह ऑफर 30 अक्तूबर से 7 नवंबर तक उपलब्ध है.