????????. ?????? ?????? ?????? ??? ???????
बलियापुर. ऑनलाइन प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी बलियापुर. बलियापुर अंचल में ऑनलाइन जारी प्रमाण पत्रों में काफी गड़बड़ी देखी जा रही है. आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र गड़बड़ी से आवेदनकर्ता परेशान हैं. पहाड़पुर निवासी जगेश्वर महतो की पुत्री सीमा कुमारी महतो ने प्रज्ञा केंद्र में 22 अक्तूबर को आय व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन […]
बलियापुर. ऑनलाइन प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी बलियापुर. बलियापुर अंचल में ऑनलाइन जारी प्रमाण पत्रों में काफी गड़बड़ी देखी जा रही है. आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र गड़बड़ी से आवेदनकर्ता परेशान हैं. पहाड़पुर निवासी जगेश्वर महतो की पुत्री सीमा कुमारी महतो ने प्रज्ञा केंद्र में 22 अक्तूबर को आय व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन दिया था. काफी चक्कर लगाने के बाद सीमा को 29 अक्तूबर को उसे आमटाल निवासी तारापद रवानी का आय प्रमाणपत्र थमा दिया गया. प्रमाणपत्र देख वह आश्चर्य में पड़ गयी. उसने इसकी शिकायत प्रज्ञा केंद्र में करते हुए इसमें सुधार करने की बात कही. प्रज्ञा केंद्र संचालक संजय कुमार गोराईं ने कहा कि सुधार एनआइटी के माध्यम से ही संभव है.