22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ??? ???????? ?????. ???? ????? ????? ??? 11 ?????? ????? ?? ?? ??00

प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट. जिला परिषद मैदान में 11 दिवसीय आयोजन आज आज से00दो लोगो व जिला परिषद परिसर का फोटो—राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बांड के उत्पादों की प्रदर्शनी सह सेल—मेन पाकिस्तानी प्रोडक्ट होगा आकर्षण का केंद्र, सभी प्रोडक्ट्स पर विशेष छूटफोटो वरीय संवाददाता, धनबादप्रभात खबर का 11 दिवसीय कंज्यूमर फेस्ट की तैयारी पूरी हो गयी […]

प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट. जिला परिषद मैदान में 11 दिवसीय आयोजन आज आज से00दो लोगो व जिला परिषद परिसर का फोटो—राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बांड के उत्पादों की प्रदर्शनी सह सेल—मेन पाकिस्तानी प्रोडक्ट होगा आकर्षण का केंद्र, सभी प्रोडक्ट्स पर विशेष छूटफोटो वरीय संवाददाता, धनबादप्रभात खबर का 11 दिवसीय कंज्यूमर फेस्ट की तैयारी पूरी हो गयी है. शुक्रवार शाम चार बजे से जिला परिषद् मैदान में कंज्यूमर फेस्ट का शुभारंभ होगा. नेशनल एवं मल्टीनेशनल ब्रांड की कंपनियां अपने-अपने प्रोडक्ट पर विशेष छूट देंगी. पाकिस्तानी प्रोडक्ट आकर्षण का केंद्र होगा. कोयलांचलवासियों की दिवाली को खास बनाने के लिए प्रभात खबर एवं ओरियंटल इवेंट की ओर से यह भव्य आयोजन किया जा रहा है. फेस्ट सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रतिदिन नौ नवंबर तक चलेगा. यहां आप खरीदारी के साथ भिन्न-भिन्न राज्यों से आये व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. एक्सपो में प्रतिदिन लकी भी ड्रा होगा. प्रेमसंग होंडा एवं नेक्सा प्रेमसंस कार्यक्रम के प्रायोजक हैं. मेला में होंगे विभिन्न प्रोडक्ट्स के स्टॉलपाकिस्तानी ऑनिक्स प्रोडक्ट, पाकिस्तानी डिजाइनर सूट, थाइलैंड ड्राई फ्लावर, ओरियंटल फर्नीचर एंड फर्नीशिंग, ओरियंटल कॉरपेट्स, इंपोटेड कॉस्मेटिक एवं ज्वेलरी,मिल्कोमिक्स, डोमेस्टिक हेल्थ प्रोडक्ट्स, पोर्टेबल गीजर, किचेन वेयर, रोटी मेकर, गणेश जूसर, इंपोटेड कुर्तीज, मोदी बंडी, खादी विभाग के प्रोडक्ट्स, भागलपुरी सिल्क, सूट एवं साड़ी, बनारसी साड़ी एवं सूट, सहारनपुरी गिफ्ट आइटम, दिवाली स्पेशल डेकोरेटिव प्रोडक्टस.होम अप्लांयसेज कंपनी प्रेस्टीज, कुचिना, आइएफबी, गोदरेज, ऊषा, कैचमशाला, गीट्स, ग्रोलियर, एरोज इटरप्राइजेजविभिन्न कंपनियों की गाड़ियां का लगेगा बाजार निसान, रिनॉल्ट, केपी ऑटोमोबाइल, टॉपलिंक टोयटा, सुपर बाइक बच्चों के लिए होंगी कई प्रतियोगिताएं 11 दिवसीय कंज्यूमर फेस्ट में प्रत्येक दिन कार्यक्रम होंगे. बच्चों के लिए डांस कंपीटीशन, ड्राइंग, सिंगिंग टैलेंट शो, फैशन शो आदि कार्यक्रम रखे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें