????? ??????????? ???? ???? ????? ?? ???? ??????

बकाया छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने से निशा परेशानफोटो 29के-निशा कुंडू कतरास. कतरास की गरीब-मेधावी छात्र निशा कुंडू को छात्रवृत्ति की बकाया राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. बीएससी की छात्रा निशा राशि नहीं मिलने से परेशान है. क्या है मामलानिशा वर्ष 2010-11 में राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति की परीक्षा में उतीर्ण हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 11:26 PM

बकाया छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने से निशा परेशानफोटो 29के-निशा कुंडू कतरास. कतरास की गरीब-मेधावी छात्र निशा कुंडू को छात्रवृत्ति की बकाया राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. बीएससी की छात्रा निशा राशि नहीं मिलने से परेशान है. क्या है मामलानिशा वर्ष 2010-11 में राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति की परीक्षा में उतीर्ण हुई थी. अष्टम, नवम, दशम तथा इंटर में निशा का परीक्षाफल काफी अच्छा रहा है. छात्रा ने डीइओ को इसकी प्रति भी उपलब्ध करायी. फिलवक्त निशा बीएससी प्रथम पार्ट की छात्रा है. छात्रा के पिता काफी गरीब हैं. निशा ने बताया कि उसे पहली किश्त में 12 हजार का भुगतान किया गया, जबकि दूसरी किश्त में 12 हजार का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. उसने उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जल्द भुगतान की मांग की है.डीइओ ने परफार्मेंस सूची मंगायीइससे पूर्व निशा द्वारा लिखे गये पत्र के जवाब में डीइओ ने कहा है कि राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृति परीक्षा वर्ष 2008-09 से 2012 -13 तक में चयनित सफल छात्र-छात्राओं का उनके परफार्मेंस की सूची बीइइओ के माध्यम से मांगी गयी है, लेकिन सूची अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. सूची मिलने पर जैक रांची को उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version