-0????? ?? ??? ?? ???, ???? ??? ??????

-0नौकरी के नाम पर ठगी, थाने में समझौतावरीय संवाददाताधनबाद. नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के आरोपी रिचर्ड नामक युवक को गोविंदपुर जीटी रोड से पकड़ गुरुवार की दोपहर धनबाद थाना को सौंप दिया गया. उसे पकड़ने वाले दो युवक सचिन व रोहित ने आरोप लगाया कि शिप में नौकरी दिलाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 11:42 PM

-0नौकरी के नाम पर ठगी, थाने में समझौतावरीय संवाददाताधनबाद. नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के आरोपी रिचर्ड नामक युवक को गोविंदपुर जीटी रोड से पकड़ गुरुवार की दोपहर धनबाद थाना को सौंप दिया गया. उसे पकड़ने वाले दो युवक सचिन व रोहित ने आरोप लगाया कि शिप में नौकरी दिलाने के नाम पर रिचर्ड ने उनसे लाखों रुपये ठग लिये. वह घर खाली कर पत्नी के साथ भाग रहा था. मामले को लेकर धनबाद थाना में दोनों पक्ष के लोग घंटों पर जमे रहे. रिचर्ड की पत्नी व उसके भाई भी थाना पहुंचे. कई घंटे तक बहस के बाद रिचर्ड ने तत्काल पूरे पैसे लौटाने में असमर्थता जतायी. ठगी के शिकार युवक केस नहीं करना चाह रहे थे और बार-बार थानेदार से पैसे वापस दिलाने की मांग कर रहे थे. दोनों पक्षों की बातचीत के बाद तत्काल कुछ रकम वापस की गयी अौर दोनों पक्ष थाना से लौट गये. रिचर्ड पर क्षेत्र के आधा दर्जन युवकों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने की बात की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version