-???????? ?????? ?????? ?? ???
-पीएमसीएच पहुंची एमसीआइ की टीम-100 सीटों पर नामांकन का मामला-लिया संसाधनों का जायजा, उपस्थिति रजिस्टर की भी हुई जांच-शुक्रवार को भी होगा निरीक्षणसंवाददाता, धनबादएमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पीएमसीएच पहुंची. अस्पताल के सभी वार्ड व विभागों का निरीक्षण कर संसाधनों का जायजा लिया. सत्र 2016-17 के लिए पीएमसीएच में […]
-पीएमसीएच पहुंची एमसीआइ की टीम-100 सीटों पर नामांकन का मामला-लिया संसाधनों का जायजा, उपस्थिति रजिस्टर की भी हुई जांच-शुक्रवार को भी होगा निरीक्षणसंवाददाता, धनबादएमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पीएमसीएच पहुंची. अस्पताल के सभी वार्ड व विभागों का निरीक्षण कर संसाधनों का जायजा लिया. सत्र 2016-17 के लिए पीएमसीएच में 100 सीटों पर नामांकन के मामले को ले टीम यहां आयी है. टीम के सदस्य सुबह नौ बजे ही अस्पताल पहुंच गये थे. अस्पताल के तीनों शिफ्ट की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की. सूचना मिलते ही आनन-फानन में प्राचार्य व अन्य स्टॉफ पहुंचे. ये हैं शामिल: टीम में नेशनल मेडिकल कॉलेज कोलकता के एचओडी(सर्जरी विभाग) प्रोफेसर डॉ निमाई चंद नाथ, कर्नाटक मेडिकल कॉलेज के एचओडी(एनाटोमी विभाग) प्रोफेसर डॉ मल्लिका अर्जुन एम व चेंगेलपट्टु मेडिकल कॉलेज तामिलनाडु के एचओडी(माइक्रो बाइलॉजी विभाग) प्रोफेसर डॉ विद्या लक्ष्मी शामिल हैं. हाइकोर्ट को सौंपी जायेगी रिपोर्ट : हाइकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को पीएमसीएच में संसाधनों की कमी दूर करने व सभी सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया था. एक माह में विभाग ने पीएमसीएच में कितने संसाधनों को पूरा किया गया है व कहां-कहां कमी है, इसकी भी जानकारी एमसीआइ की टीम ने ली़ बताया कि जांच की रिपोर्ट जल्द ही कोर्ट में प्रस्तुत की जायेगी.यहां-यहां किया निरीक्षण : अस्पताल परिसर के सभी वार्ड और विभाग, सेंट्रल लाइब्रेरी, ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल,प्ले ग्राउंड,कॉलेज परिसर और उसके सभी विभाग.