-?????????? ????? ?? ??? ??????? ?????

-भ्रष्टाचार रोकने के लिए अनुशासन जरूरी डीएवी कुसुंडा में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनकेंदुआ. डीएवी कुसुंडा में गुरुवार को बीसीसीएल कुसुंडा एरिया की ओर से सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एजीएम कुसुंडा सुनील निगम, विशिष्ट अतिथि एपीएम कुसुंडा यूके दूबे, डीएवी प्रचार्य यूएस पांडेय ने संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 11:42 PM

-भ्रष्टाचार रोकने के लिए अनुशासन जरूरी डीएवी कुसुंडा में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनकेंदुआ. डीएवी कुसुंडा में गुरुवार को बीसीसीएल कुसुंडा एरिया की ओर से सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एजीएम कुसुंडा सुनील निगम, विशिष्ट अतिथि एपीएम कुसुंडा यूके दूबे, डीएवी प्रचार्य यूएस पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान डीएवी कुसुंडा के छात्र – छात्राओं के बीच भ्रष्टाचार विषय पर स्लोगन लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में सिद्धार्थ भारती प्रथम, मन्नू कुमार महतो द्वितीय, संज्ञा रानी तृतीय तथा स्लोगन प्रतियोगिता में कुमार वैभव प्रथम, सौरभ कुमार द्वितीय, सनत भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहे. सफल प्रतिभागियों को कुसुंडा एजीएम सुनील निगम ने पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होंने कहा की पुरस्कार नहीं पाने वाले बच्चों को निराश होने के बजाय सफलता के लिए निरंतर प्रयास करने को प्रोत्साहित किया. उन्होंने जीवन में अनुशासन को जरूरी बताया. इसे भ्रष्टाचार राेकने में भी कारगर बताया. डीएवी कुसुंडा प्राचार्य यू एस पांडेय ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया. कार्यकम के दौरान डीएवी के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. मौके पर कुसुंडा एरिया के नवीन कुमार पांडेय, अनिल सिंह, सूर्यदेव सिंह सहित शिक्षक – शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे. संचालन बी पाठक व धन्यवाद ज्ञापन जी के सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version