0-????-????? ???????? ???
0-आंधी-बारिश बढ़ायेगी ठंडधनबाद. मौसम का मिजाज बदल गया है और इसी के साथ ठंड बढ़नी शुरू हो गयी है. गुरुवार रात तेज आंधी के बाद बारिश शुरू होने से पारा गिर गया. शुक्रवार को भी बारिश जारी रहने का अनुमान है. आज दिन से ही धूप में नरमी थी. शाम होते-होते आसमान में काले बादल […]
0-आंधी-बारिश बढ़ायेगी ठंडधनबाद. मौसम का मिजाज बदल गया है और इसी के साथ ठंड बढ़नी शुरू हो गयी है. गुरुवार रात तेज आंधी के बाद बारिश शुरू होने से पारा गिर गया. शुक्रवार को भी बारिश जारी रहने का अनुमान है. आज दिन से ही धूप में नरमी थी. शाम होते-होते आसमान में काले बादल छा गये. रात नौ बजे के आंधी चलनी शुरू हुई. इसके बाद कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई. मौसम का मिजाज बदलने से अचानक ठंड बढ़ गयी. मौसम विभाग के अनुसार कल भी धनबाद में काले बादल छाये रहने तथा कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. अगर बारिश ज्यादा हुई तो आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह से सर्द होने की संभावना है.