???? ????? ?? ????? ????? ??????? ?????

संडे कटौती का विरोध करेगा संयुक्त मोरचा घनुडीह. बस्ताकोला प्रबंधन ने घनुडीह कोलियरी कर्मियों का नवंबर माह से संडे कटौती का निर्णय लिया है. इसके विरोध में संयुक्त मोरचा ने आंदोलन का शंखनाद कर दिया है. गुरुवार को घनुडीह वर्कशॉप में मोरचा की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रमोद कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 11:58 PM

संडे कटौती का विरोध करेगा संयुक्त मोरचा घनुडीह. बस्ताकोला प्रबंधन ने घनुडीह कोलियरी कर्मियों का नवंबर माह से संडे कटौती का निर्णय लिया है. इसके विरोध में संयुक्त मोरचा ने आंदोलन का शंखनाद कर दिया है. गुरुवार को घनुडीह वर्कशॉप में मोरचा की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रमोद कुमार, कामेश्वर सहानी, कालीपदो रवानी, चतुरी राम, उमेश सिंह, अरविंद सिंह ,प्रभाष सिंह, रामू नोनिया आदि मौजूद थे. इधर, घनुडीह पीओ सत्येंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय प्रबंधन कोयला भवन मुख्यालय के पारित आदेश का पालन कर रहा है.