-??? ?? ????????? ?? ???? ????, ????? ???????
-चार सौ सुहागिनों को मिली सरगी, सुहाग सामग्रीधनबाद. करवा चौथ शुक्रवार को है. इस पावन त्योहार के अवसर पर श्री श्री भगवती जागरण कमेटी की ओर से गुरुवार को सुहागिनों के बीच सरगी और सुहाग सामग्री वितरित की गयी. सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चार सौ सुहागिनों के बीच सामग्री बांटी गयी. […]
-चार सौ सुहागिनों को मिली सरगी, सुहाग सामग्रीधनबाद. करवा चौथ शुक्रवार को है. इस पावन त्योहार के अवसर पर श्री श्री भगवती जागरण कमेटी की ओर से गुरुवार को सुहागिनों के बीच सरगी और सुहाग सामग्री वितरित की गयी. सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चार सौ सुहागिनों के बीच सामग्री बांटी गयी. शक्ति मंदिर के प्रबंधक चंद्रशेखर शास्त्री ने बताया पिछले चार साल से मंदिर में करवाचौथ की सामूहिक कथा करायी जा रही है. दोपहर साढ़े तीन बजे से कथा प्रारंभ हो जायेगी. महिलाओं की संख्या को देखते हुए उनका ग्रुप बना दिया जायेगा. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष एसपी सौंधी, सचिव अरुण भंडारी, गौरव अरोड़ा एवं मंदिर के सेवादार आदि उपस्थित थे.