????? ????? ??? ????? ?????? ????????-???? ???

बलिया चुनाव में मैंशन समर्थक गिरफ्तार-डीसी लेंधनबाद. बलिया में जिला परिषद चुनाव के लिए गुरुवार को हुए मतदान के दौरान सिंह मैंशन समर्थक इंद्रजीत सिंह उर्फ फोकाटी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देर रात तक उन्हें थाना में ही बैठा कर रखा गया था. विदित हो कि बलिया में जिला परिषद के पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 12:48 AM

बलिया चुनाव में मैंशन समर्थक गिरफ्तार-डीसी लेंधनबाद. बलिया में जिला परिषद चुनाव के लिए गुरुवार को हुए मतदान के दौरान सिंह मैंशन समर्थक इंद्रजीत सिंह उर्फ फोकाटी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देर रात तक उन्हें थाना में ही बैठा कर रखा गया था. विदित हो कि बलिया में जिला परिषद के पांच नंबर वार्ड से जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के अध्यक्ष रामधीर सिंह की बहू आसनी सिंह चुनाव लड़ रही हैं. आसनी सिंह के प्रचार के लिए धनबाद से बड़ी संख्या में मैंशन समर्थक बलिया पहुंचे थे. झरिया विधायक संजीव सिंह भी बलिया में कैंप किये हुए हैं. आज सुबह मतदान के दौरान इंद्रजीत सिंह को बलिया के पुलिस कप्तान ने एक बूथ से पकड़ा. देर रात तक थाना में मैंशन समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था.