????? ??? ????? ?? ????? ?????

कतरास रोड चेंबर ने लगाया कैमराधनबाद. कतरास रोड चेंबर ऑफ कॉमर्स की अोर से गुरुवार को सनराइज कॉम्प्लेक्स कतरास रोड मटकुरिया में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया. एसपी राकेश बंशल ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल में सीसीटीवी कैमरा काफी सहायक होता है. प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा तो लगाते ही हैं, सड़क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 1:04 AM

कतरास रोड चेंबर ने लगाया कैमराधनबाद. कतरास रोड चेंबर ऑफ कॉमर्स की अोर से गुरुवार को सनराइज कॉम्प्लेक्स कतरास रोड मटकुरिया में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया. एसपी राकेश बंशल ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल में सीसीटीवी कैमरा काफी सहायक होता है. प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा तो लगाते ही हैं, सड़क पर भी कैमरा लगायें. उन्होंने चेंबर से अपील की कि हर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था करें ताकि हर गतिविधियों पर प्रशासन की नजर रहे. मौके पर कतरास रोड चेंबर अध्यक्ष दिनेश हेलीवाल, पुरुषोत्तम हेलीवाल, हरिश गंगवानी, हरदायल सिंह ढ़िंगरा आदि व्यवसायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version