-0? ?? ??? ?? ???????? ?? ?????? ????? ????
-0ए टू जेड की गाड़ियों को टेकओवर करेगा निगम मंगलवार को धनबाद आयेंगे ए टू जेड के एमडी, बीच का रास्ता निकालने की होगी पहलवरीय संवाददाता, धनबादए टू जेड से गाड़ियों को टेकओवर करने की कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है. 14 नवंबर को रांची में आर्बिट्रेशन की बैठक है. इसके पहले ए […]
-0ए टू जेड की गाड़ियों को टेकओवर करेगा निगम मंगलवार को धनबाद आयेंगे ए टू जेड के एमडी, बीच का रास्ता निकालने की होगी पहलवरीय संवाददाता, धनबादए टू जेड से गाड़ियों को टेकओवर करने की कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है. 14 नवंबर को रांची में आर्बिट्रेशन की बैठक है. इसके पहले ए टू जेड के अधिकारियों के साथ बैठक कर बीच का रास्ता निकालने की तैयारी चल रही है. मंगलवार को ए टू जेड के एमडी धनबाद आ रहे हैं. नगर निगम व ए टू जेड की ओर से अपनी-अपनी बात रखी जायेंगी. बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया जायेगा ताकि कोर्ट जाने की जरूरत न पड़े.ए टू जेड के पास है निगम की 4.71 करोड़ की गाड़ीठोस कचरा प्रबंधन के लिए ए टू जेड ने नगर निगम के 4.71 करोड़ से 60 टाटा एक्स, कांपेक्टर आदि गाड़ियां खरीदी. बाद में ए टू जेड का एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया. एग्रीमेंट के मुताबिक नगर निगम ने ए टू जेड का ढ़ाई करोड़ रुपया फॉरफीट कर लिया. इसके आलोक में ए टू जेड ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट की ओर से आर्बिट्रेटर स्तर पर मामले का निपटरा करने का निर्देश दिया गया. लंबे समय से मामला आर्बिटेटर में चल रहा है. पिछले दो साल से राज्य परिवहन निगम के परिसर में करोड़ों की गाड़ियां खड़ी-खड़ी सड़ रही हैं.कोटए टू जेड के अधिकारी आ रहे हैं. बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है. ए टू जेड व निगम की जो देनदारी है, आपसी तालमेल से हल करने की कोशिश की जायेगी ताकि जो गाड़ियां सड़ रही है उसे सड़क पर उतारा जा सके.विनोद शंकर सिंह, नगर आयुक्त