पुलिस लाइन के सामने गराजकर्मी की हत्या

धनबाद: पुलिस लाइन के सामने गराज मिस्त्री हारु चंद डे (48) की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी. पुलिस लाइन के सामने मुख्य सड़क के किनारे शव को रखकर बोरा से ढंक दिया गया था. हारु पुलिस लाइन में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था. उसके पिता स्वर्गीय बासुचंद्र डे पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:08 AM

धनबाद: पुलिस लाइन के सामने गराज मिस्त्री हारु चंद डे (48) की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी. पुलिस लाइन के सामने मुख्य सड़क के किनारे शव को रखकर बोरा से ढंक दिया गया था. हारु पुलिस लाइन में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था. उसके पिता स्वर्गीय बासुचंद्र डे पुलिस अस्पताल के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे.

हारु का एक भाई मंटू चंद्र डे धनबाद पुलिस लाइन में कुक है. हारु जिला परिषद के समीप एक बाइक गराज में मैकेनिक का काम करता था. राजगंज का कन्हाईडीह निवासी हारु सात भाइयों में दूसरा था. उसके दो बेटे व एक बेटी है. बेटी की शादी हो चुकी है.

एक भाई चार्इबासा जिला बल में हवलदार है. रात को साढ़े नौ बजे हारु को पुलिस लाइन के दिवाल से सटे सड़क किनारे फेंककर चेहरा पर बोरा रखकर एक युवक भाग रहा था. एक निजी बैंक के प्रबंधक ने अपनी कार की रोशनी में युवक को भागते देखा. वहां काफी खून गिरा हुआ था. धनबाद थानेदार अरविंद कुमार को फोन कर घटना की सूचना दी गयी.

थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बारिश में सड़क के किनारे से बोरा हटाकर देखा तो हारु को बेसुध पाया. हालांकि शरीर में जान थी. तत्काल पीएमसीएच इलााज के लिए भेजा गया. पीएमसीएच में डाॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस गराज मालिक से जानकारी ले रही है. थानेदार ने बताया कि विवाद में हारु के साथ मारपीट हुई होगी. दीवार के किनारे पत्थर है, आशंका है कि उसका सर पटक दिया गया होगा. सर फट जाने से काफी खून गिरा है जो मौत का कारण हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version