?????? ?????. ????? ??? 94 ????? ?? ??? ????

पूर्वी टुंडी. अंतिम दिन 94 लोगों ने भरा परचाटुंडी. पूर्वी टुंडी प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 22 तथा वार्ड सदस्य के लिए 72 लोगों नामांकन किया. पूर्वी टुंडी : मुखिया पद के लिए इन्होंने किया नामांकनबिलासी देवी-उकमाबिपिन बिहारी दां-मैरानवाटांडश्रीराम कोल-रघुनाथपुरतुलसी देवी-लटानीचन्दना देवी-लटानीचिन्ता कुमारी-उकमाचुडकी मंझयिान-चुरुरियागीता देवी-चुरुरियाहराधन रजक-रामपुरलखींद्र टुडू-पांड्रा बेजरामाला देवी – […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:25 PM

पूर्वी टुंडी. अंतिम दिन 94 लोगों ने भरा परचाटुंडी. पूर्वी टुंडी प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 22 तथा वार्ड सदस्य के लिए 72 लोगों नामांकन किया. पूर्वी टुंडी : मुखिया पद के लिए इन्होंने किया नामांकनबिलासी देवी-उकमाबिपिन बिहारी दां-मैरानवाटांडश्रीराम कोल-रघुनाथपुरतुलसी देवी-लटानीचन्दना देवी-लटानीचिन्ता कुमारी-उकमाचुडकी मंझयिान-चुरुरियागीता देवी-चुरुरियाहराधन रजक-रामपुरलखींद्र टुडू-पांड्रा बेजरामाला देवी – मोहलीडीहमिलोनी हांसदा-रुपननिलमनी चौडे-चुरुरियापरेश तुरी-रामपुरसंतोषी हांसदा-उकमाशांति देवी-लटानीसिमल मंडल-पांड्रा बेजराइन्होंने भी किया नामांकन किसुन मरांडी-रघुनाथपुरबसंती मुर्मू-उकमा हरिपद रजक-रामपुरराजेश मुर्मू-रघुनाथपुरअजीत रजक-रामपुरकुल 82 लोगों ने किया मुखिया पद के लिए नामांकनपूर्वी टुंडी में मुखिया पद के लिए कुल 82 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जबकि वार्ड सदस्य के लिए कुल 245 सदस्यों ने नामांकन भरा. रामपुर में सबसे अधिक 12 लोगों ने नामाकंन किया. इसके अलावा मैरानवाटांड, रघुनाथपुर और पांड्रा बेजरा में 11-11, चुरुरिया में आठ और उकमा, मोहलीडीह, रुपन और लटानी में सात-सात प्रत्याशियों प्रत्याशियो ने नामांकन किया. इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 40 तथा पुरुषों की संख्या 42 है.

Next Article

Exit mobile version