?????????. ???? ??????? ?????????
गोविंदपुर. माले उतारेगी उम्मीदवार गोविंदपुर. पंचायत चुनाव को लेकर भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक देवली में हुई. पंचायत जन प्रतिनिधियों के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. पार्टी ने गोविंदपुर प्रखंड के तीन जिप, 20-20 मुखिया व पंसस तथा 200 वार्ड सदस्य, निरसा में तीन जिप, 20-20 मुखिया […]
गोविंदपुर. माले उतारेगी उम्मीदवार गोविंदपुर. पंचायत चुनाव को लेकर भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक देवली में हुई. पंचायत जन प्रतिनिधियों के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. पार्टी ने गोविंदपुर प्रखंड के तीन जिप, 20-20 मुखिया व पंसस तथा 200 वार्ड सदस्य, निरसा में तीन जिप, 20-20 मुखिया व पंसस व वार्ड 200, बलियापुर प्रखंड दो जिप, 10-10 मुखिया व पंससदस्य, धनबाद से दो पंसस 15 वार्ड, बाघमारा से तीन जिप सदस्य, 20-20 मुखिया व पंसस तथा 100 वार्ड सदस्य पद पर उम्मीदवार देगी. बैठक में जिला सचिव नागेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार,सिंह, सुबल दास, मनोरंजन मल्लिक, कार्तिक हाड़ी, नकुलदेव सिंह, ओमप्रकाश पांडेय राधामोहन सिंह, सुधीर महतो, बालक रजवार, भजोहरि महतो, रवींद्र वर्णवाल, बलदेव वर्मा, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे.