-??? ? ?????? ??? ?? ??? ??????? ????? -???????? ?? ??????
-एसी व स्लीपर कोच के साथ दौड़ेगी धनबाद -सीतामढ़ी छठ स्पेशलधनबाद से सीतामढ़ी के लिए चलेंगे चार टीपसंवाददाता, धनबाद छठ में उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों को इस बार ज्यादा सुविधा मिलेगी. हाजीपुर जोन ने धनबाद सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन चालने की घोषणा कर दी है. इस ट्रेन में पिछले साल चली छठ स्पेशल ट्रेन […]
-एसी व स्लीपर कोच के साथ दौड़ेगी धनबाद -सीतामढ़ी छठ स्पेशलधनबाद से सीतामढ़ी के लिए चलेंगे चार टीपसंवाददाता, धनबाद छठ में उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों को इस बार ज्यादा सुविधा मिलेगी. हाजीपुर जोन ने धनबाद सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन चालने की घोषणा कर दी है. इस ट्रेन में पिछले साल चली छठ स्पेशल ट्रेन से ज्यादा सुविधा दी जायेगी. धनबाद से यह ट्रेन दो ट्रीप सीतामढ़ी को चलेगी, जबकि उसके अगले ही दिन यह ट्रेन सीतामढ़ी से धनबाद के लिए आयेगी. रेल पीआरओ संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि शनिवार से ट्रेन का आरक्षण मिला शुरू हो जायेगा. 14 नवंबर से चलेगी ट्रेनधनबाद सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को धनबाद से खुलेगी. धनबाद से ट्रेन संख्या 03327, 14 व 21 नवंबर को धनबाद से खुलेगी वहीं सीतामढ़ी से ट्रेन संख्या 03328, 15 व 22 नवंबर को धनबाद के लिए रवाना किया जायेगा. ट्रेन संख्या 03327 रविवार को धनबाद स्टेशन से शाम 7.45 बजे खुलेगी. इसके बाद यह ट्रेन प्रधानखंता, बराकर, चितरंजन, मधुपुर, जसीडिह, झाझा, क्यूल, बरौनी, बछवारा, दलसिंह सराय, समस्तीपुर , लहरियासराय, दरभंगा, कमतालु, जनकपुर रोड़ होते हुए सीतामढ़ी अगले दिन सुबह 7.05 बजे पहुंचेगी. जबकि यह ट्रेन सीतामढ़ी से सुबह 9.30 बजे खुलेगी और उसी दिन रात में 22.55 बजे उसी मार्ग से पहुंचेगी. 18 कोच के साथ दौड़ेगी छठ स्पेशलधनबाद से खुलने वाली सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन 18 कोचों के साथ चलेगी. इसमें नौ जेनरल बोगी, सात स्लीपर क्लास, एक थ्री व एक टू एसी का कोच लगाया जा रहा है.