-चोरी की टाटा सूमो के साथ हीरापुर का युवक पकड़ाया 30 बोक 88, 89 – बरामद सामान के साथ जानकारी देते एसपी वाइएस रमेश संवाददाता, बोकारोचोरी की टाटा सूमो के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है. उनके पास से चोरी की गयी दो अन्य मारुति 800 (एक में प्रेस लिखा हुआ), फर्जी प्रेस आइ कार्ड, एक कैमरा व वाहन के फर्जी कागजात बरामद किया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी से हरला थाना के दो कांड व सेक्टर चार थाना के एक कांड का उद्भेदन कर लिया गया है. यह बातें शुक्रवार को जिले के एसपी वाइएस रमेश ने सेक्टर नौ थाना में प्रेस वार्ता के दौरान कही. सिटी डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने वाहन का पीछा किया. वाहन को महुदा थाना के कतरास रोड में पुल के पास पकड़ा. इसमें सेक्टर आठ ए निवासी कृष्णा महली व न्यू काली मंदिर कॉलोनी भिस्पीपाड़ा हीरापुर धनबाद निवासी विक्की सिंह उर्फ विक्की चौरसिया बैठे हुए थे. दोनों को टाटा सूमो के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद दोनों ने टाटा सूमो के चोरी की बात स्वीकारी. दुर्गापूजा के दौरान ही दो मारुति की चोरी : अभियुक्तों ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान सेक्टर चार पूजा मेला से मारुति 800 (बीआर17सी-6384) व हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ मेला से मारुति 800 (बीआर20सी-7371) की चोरी की है. अभियुक्तों की निशानदेही पर एक मारुति कृष्णा महली के घर से व दूसरा रामडीह मोड़ सेक्टर नौ से बरामद किया गया. दोनों अभियुक्त पुलिस के डर से वाहन का नंबर बदल कर व वाहन पर प्रेस लिख कर घूमा करते थे. साथ ही एक कैमरा लेकर चलते थे. अपने को प्रेस फोटोग्राफर व रिपोर्टर कहते थे.
-???? ?? ???? ???? ?? ??? ??????? ?? ???? ???????
-चोरी की टाटा सूमो के साथ हीरापुर का युवक पकड़ाया 30 बोक 88, 89 – बरामद सामान के साथ जानकारी देते एसपी वाइएस रमेश संवाददाता, बोकारोचोरी की टाटा सूमो के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है. उनके पास से चोरी की गयी दो अन्य मारुति 800 (एक में प्रेस लिखा हुआ), फर्जी प्रेस आइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement