??? ?????? ?? ????????? ???

हरि मरांडी की पुण्यतिथि मनी फोटो है 30 निरसा 1 में अशोक व अन्य मुगमा. झामुमो नेता व झारखंड आंदोलन में अहम योगदान देने वाले हरि मरांडी की पांचवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को चीरूडीह रागडीह मैदान में मनायी गयी. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने स्व मरांडी की तसवीर पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. झामुमो नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:59 PM

हरि मरांडी की पुण्यतिथि मनी फोटो है 30 निरसा 1 में अशोक व अन्य मुगमा. झामुमो नेता व झारखंड आंदोलन में अहम योगदान देने वाले हरि मरांडी की पांचवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को चीरूडीह रागडीह मैदान में मनायी गयी. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने स्व मरांडी की तसवीर पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. झामुमो नेता अशोक मंडल ने कहा कि स्व मरांडी झारखंड आंदोलन के अगुआ साथी के साथ झामुमो के नेता भी थे. जल्द ही निरसा में झारखंड आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारियों की सभा आयोजित कर उन्हें सम्मान दिलाने की रणनीति बनाई जायेगी. मौके पर स्व मरांडी की पत्नी उपासी मरांडी, शिवलाल सोरेन, माणिक गोराईं, लक्खी सोरेन, देवेन टुडू, ज्योतिलाल मुर्मू, ठाकुर मांझी, सुरेश राय, केदार पासवान, सुकलाल सोरेन, रूपलाल मरांडी, मलेंदु सिन्हा, विजय हांसदा, हेमलाल टुडू, शनिचर माझी, पदमुनी हांसदा, नारूती मरांडी, रानी मरांडी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version