???? ????? ?????. ?????? ??? ?? 11 ?????? ???????? ????? ????0
जिला परिषद मैदान. प्रभात खबर का 11 दिवसीय कंज्यूमर फेस्ट शुरू0विभिन्न प्रांतों के छह दर्जन से अधिक स्टॉल फोटो : ज्योति, प्रतीकसामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहा प्रभात खबर : डीसीप्रभात खबर का हर आयोजन लाजवाब : मेयरमुख्य संवाददाता, धनबाद.प्रभात खबर का 11 दिवसीय कंज्यूमर फेस्ट का आज रंगारंग आगाज हुआ. उपायुक्त केएन झा एवं […]
जिला परिषद मैदान. प्रभात खबर का 11 दिवसीय कंज्यूमर फेस्ट शुरू0विभिन्न प्रांतों के छह दर्जन से अधिक स्टॉल फोटो : ज्योति, प्रतीकसामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहा प्रभात खबर : डीसीप्रभात खबर का हर आयोजन लाजवाब : मेयरमुख्य संवाददाता, धनबाद.प्रभात खबर का 11 दिवसीय कंज्यूमर फेस्ट का आज रंगारंग आगाज हुआ. उपायुक्त केएन झा एवं मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फेस्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान झारखंड ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जीटा) के अध्यक्ष केदारनाथ मित्तल भी विशेष रूप से उपस्थित थे.जिला परिषद मैदान में आयोजित इस फेस्ट का उद्घाटन दुधिया रोशनी में हुई. मेले में देश के विभिन्न प्रांतों के छह दर्जन से अधिक स्टॉल लगाये गये हैं. उपायुक्त एवं मेयर ने कई स्टॉलों में लगे उत्पादों को देखा. उसके बारे में जानकारी ली. विदेशी उत्पाद भी यहां बिक्री के लिए लाये गये हैं. पाकिस्तानी प्रोडक्ट भी काफी मात्रा में आये हैं. दीपावली को खास बनाने के लिए प्रभात खबर एवं ओरिएंटल इवेंट की ओर से इस मेले का आयोजन किया गया है. उद्घाटन समारोह में आये हुए अतिथियों ने इसके आयोजन को सराहते हुए कहा कि इससे धनबाद के लोगों को दीपावली की खरीदारी में सहूलियत होगी. मौके पर डीसी केएन झा ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता रहा है. अच्छी खबरों के साथ-साथ समय-समय पर इस तरह का आयोजन कर अखबार अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहा है. जरूरत है ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देने की. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा प्रभात खबर का आयोजन हमेशा कुछ हट कर होता है. कंज्यूमर फेस्ट भी लाजवाब है. यहां हर वर्ग व उम्र का ख्याल रखा गया है. लोग खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सकते हैं. ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की जरूरत है. अब तक बड़े शहरों में ही इस तरह का फेस्ट लगाने का प्रचलन था. कौन-कौन थे मौजूद उद्घाटन समारोह में जीटा के महासचिव राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष अमितेश सहाय, नंद लाल अग्रवाल, जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन गोयनका, कोषाध्यक्ष अशोक साव, बैंक मोड़ चेंबर के सचिव प्रभात सुरोलिया, उदय प्रताप सिंह, पार्क मार्केट चेंबर के अध्यक्ष आशीष वर्मा सहित कई अतिथि मौजूद थे.