-????? ???????? ?????? ????? ?? ????

-बेसिल अभिकर्ता संघर्ष मोरचा की बैठक बलियापुर. घोखरा कहालडीह में बेसिल अभिकर्ता संघर्ष मोरचा की एक बैठक मिहीलाल रवानी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बेसिल इंटरनेशनल लिमिटेड के संचालकों व कंपनी की चल अचल संपत्ति जब्त करने की मांग की. नवंबर को जगजीवन नगर पार्क में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. मौके पर दिनेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:59 PM

-बेसिल अभिकर्ता संघर्ष मोरचा की बैठक बलियापुर. घोखरा कहालडीह में बेसिल अभिकर्ता संघर्ष मोरचा की एक बैठक मिहीलाल रवानी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बेसिल इंटरनेशनल लिमिटेड के संचालकों व कंपनी की चल अचल संपत्ति जब्त करने की मांग की. नवंबर को जगजीवन नगर पार्क में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. मौके पर दिनेश रवानी, उमाशंकर सिंह, पटल रवानी, लक्ष्मण महतो, हरिपद रजक, जगन्नाथ महतो, श्रीकांत भंडारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version