चिरकुंडा-बराकर जेसीआइ को गोरखपुर में मिला 14 पदककुमारधुबी क्लब में वार्षिक आम बैठक संपन्न फोटो है 30 निरसा 2 में कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य चिरकुंडा. व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था जेसीआइ चिरकुंडा-बराकर अध्याय की वार्षिक आम बैठक कुमारधुबी क्लब में हुई. आम बैठक में गोरखपुर में आयोजित दो दिवसीय मंडलाधिवेशन में चिरकुंडा-बराकर अध्याय द्वारा 14 पुरस्कार जीतने पर हर्ष व्यक्त किया गया. वर्ष 2016 के लिए नयी कमेटी गठित की गयी. वर्ष 2016 इस अध्याय का रजत जयंती वर्ष मनाने पर भी सहमति बनी. बैठक में संस्था द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता को पुन: शुरू करने पर विचार विर्मश किया गया. गोरखपुर में आयोजित मंडलाधिवेशन में जेसी किशन दुदानी को मंडल तीन का उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए अजय शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. मंडलाधिवेशन में 28 अध्याय के 220 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें यहां के अजय शर्मा, संजय अग्रवाल, अंकित गाड्याण, विवेक सोनी, किशन दुदानी व गौतम लोसलका शामिल थे.नयी कमेटी गठितचिरकुंडा-बराकर अध्याय के वर्ष 2016 की नयी कमेटी के अध्यक्ष विवेक सोनी, सचिव राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष ममता चौधरी, कोषाध्यक्ष गौतम चौधरी होंगे. रजत जयंती वर्ष आयोजन कमेटी के चेयरमैन राहुल खरकिया को चुना गया. चुनाव अधिकारी जेसी संजय शर्मा की देखरेख में चुनाव हुआ. मौके पर संजय अग्रवाल, राहुल खरकिया, विवेक, विकास पोद्दार, पवन केजरीवाल, मधुर अग्रवाल, रिपेन चौधरी, संजय शर्मा, संदीप शर्मा, अनिस खरकिया, मनीष अग्रवाल, सुशील गाड्याण, राहुल गाड्याण, अनिल गाड्याण, अमित गोयल, अजय डोकानिया, अमित संघाई, प्रणय अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
????????-????? ?????? ?? ??????? ??? ???? 14 ???
चिरकुंडा-बराकर जेसीआइ को गोरखपुर में मिला 14 पदककुमारधुबी क्लब में वार्षिक आम बैठक संपन्न फोटो है 30 निरसा 2 में कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य चिरकुंडा. व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था जेसीआइ चिरकुंडा-बराकर अध्याय की वार्षिक आम बैठक कुमारधुबी क्लब में हुई. आम बैठक में गोरखपुर में आयोजित दो दिवसीय मंडलाधिवेशन में चिरकुंडा-बराकर अध्याय द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement