??????? ????? ?????? ???????? ??? ??????? ???????? ?????????

गोलकडीह आदर्श श्रमिक विद्यालय में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रमफोटो-30 जेएच: गोलकडीह-1,2घनुडीह. गोलकडीह आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय में बस्ताकोला क्षेत्रीय प्रबंधन व विजिलेंस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, वाद विवाद व भ्रष्टाचार पर निबंध प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि बस्ताकोला के जीएम जेके बोरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 11:17 PM

गोलकडीह आदर्श श्रमिक विद्यालय में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रमफोटो-30 जेएच: गोलकडीह-1,2घनुडीह. गोलकडीह आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय में बस्ताकोला क्षेत्रीय प्रबंधन व विजिलेंस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, वाद विवाद व भ्रष्टाचार पर निबंध प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि बस्ताकोला के जीएम जेके बोरा थे. निबंध प्रतियोगिता में अर्पिता कुमारी प्रथम, शुभम देव द्वितीय व निकिता कुमारी तृतीय रहीं. जीएम ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर कोयला भवन विजिलेंस के एमके झा, एके दुबे, पीके मिश्रा, बीके झा, प्राचार्य एसके सिंह, जयदेव सिंह, डीएन दुबे, एमके अंबष्टा, सुनील सिंह, पीयूष चावला, तंतरा भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version