??????? ?? ??????? ?? ??? ??????
प्रबंधन के आश्वासन पर टला आंदोलनसिजुआ. मुदीडीह कोलियरी कार्यालय में अनुज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपात बैठक हुई. इसमें जोगता में जला ट्रांसफाॅर्मर लगाने तथा पानी की समस्या का समाधान दो महीने के अंदर करने का आश्वासन दिया गया. शौचालय बनाने पर भी सहमति बनी. इसके बाद जोगता नागरिक समिति द्वारा दो […]
प्रबंधन के आश्वासन पर टला आंदोलनसिजुआ. मुदीडीह कोलियरी कार्यालय में अनुज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपात बैठक हुई. इसमें जोगता में जला ट्रांसफाॅर्मर लगाने तथा पानी की समस्या का समाधान दो महीने के अंदर करने का आश्वासन दिया गया. शौचालय बनाने पर भी सहमति बनी. इसके बाद जोगता नागरिक समिति द्वारा दो नवंबर को किया जानेवाला आंदोलन भी टल गया. बैठक में मुदीडीह परियोजना पदाधिकारी पीयूष कुमार, शंकर प्रसाद चौहान, इबरार अशरफ, मंगल चौहान, आशीष सरकार, वीरेंद्र कुमार, अजय यादव आदि मौजूद थे.