निरसा-चिरकुंडा क्षेत्र के कई भट्ठों में छापेमारी फोटो है 30 निरसा 4 में जांच करते अधिकारी निरसा. जिला प्रशासन के आदेश पर जिला अधिकारियों की टीम ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी निरसा-चिरकुंडा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन भट्ठों में दबिश दी. टीम ने कालूबथान क्षेत्र के एमकेआर फायरब्रिक्स एंड कोल इंडस्ट्री बांदरचुआ, जय मां तारा कोक इंडस्ट्री खोखरा पहाड़ी, जय मां काली फ्यूल्स बांदरचुआ, एमकेआर बांदरचुआ, आशा फ्यूल्स दुधियापानी, महावीर फ्यूल्स इंडस्ट्रीज दुधियापानी, हाइटेक श्रमिक एंड सौफ्ट कोक धानकुड़ा, कुमारधुबी, अर्पणा इंडस्ट्री केशरकुरल, पवन धाम इंडस्ट्री कालीमाटी व अन्य भट्ठों में दबिश देकर कोयला संबंधी कागजात जब्त कर अपने साथ जांच के लिए ले गये. लगातार छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इन दिनों कोयला के अवैध धंधेबाजों ने कोयला चोरी का तरीका बदल दिया है. साइकिल से कोयला लेने के बाद डस्ट बना कर गुल बनाया जा रहा है. दिखाने के लिए उद्योग में डीओ कोयला रखा रहते है. ताकि जांच होने पर उन पर कोई आंच नहीं आये. जांच टीम में डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, बीडीओ अरविंद कुमार, माइनिंग इंस्पेक्टर राकेश दुबे, उद्योग विभाग के इंस्पेक्टर देवनारायण सिंह के अलावा संबंधित क्षेत्र के छाना व ओपी प्रभारी उपस्थित थे.
?????-???????? ??????? ?? ?? ?????? ??? ????????
निरसा-चिरकुंडा क्षेत्र के कई भट्ठों में छापेमारी फोटो है 30 निरसा 4 में जांच करते अधिकारी निरसा. जिला प्रशासन के आदेश पर जिला अधिकारियों की टीम ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी निरसा-चिरकुंडा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन भट्ठों में दबिश दी. टीम ने कालूबथान क्षेत्र के एमकेआर फायरब्रिक्स एंड कोल इंडस्ट्री बांदरचुआ, जय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement