???????? ????? ??? ????? ???????????
एसएचएमएस कॉलेज में निबंध प्रतियोगिताफोटो है 30 निरसा 3 में उपस्थित अधिकारीचिरकुंडा. बीसीसीएल सतर्कता विभाग ने सतर्कता सप्ताह के मौके पर एसएचएमएस कॉलेज कुमारधुबी में निबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में निबंधन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 80 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. छात्रों ने ‘देश को भ्रष्टचार मुक्त करने में समाज […]
एसएचएमएस कॉलेज में निबंध प्रतियोगिताफोटो है 30 निरसा 3 में उपस्थित अधिकारीचिरकुंडा. बीसीसीएल सतर्कता विभाग ने सतर्कता सप्ताह के मौके पर एसएचएमएस कॉलेज कुमारधुबी में निबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में निबंधन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 80 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. छात्रों ने ‘देश को भ्रष्टचार मुक्त करने में समाज की भूमिका’ विषय पर निबंध लिखा. क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी डॉ मुरलीधर यादव ने सतर्कता सप्ताह के दौरान निबंध, कार्टून, स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार समाप्त करने की दिशा में लोगों को जागरूक करना है. विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर बीसीसीएम मुख्यालय सतर्कता विभाग के अधिकारी बीके चक्रवर्ती, ओमप्रकाश सिंह, ए विश्वास, बहादुर यादव, दिनेश प्रसाद साह, उदय शंकर यादव, एसके विश्वकर्मा, टी सदाशिव, बीबी महतो, हरिहर सिंह, दीपक सिंह, आरएसपी सिंह आदि उपस्थित थे.
