-???? ???? ?? ???? ?? ?? ??? ????, ???? ??????????????
-पाइप फटने से सड़क पर बह रहा पानी, वाहन दुर्घटनाग्रस्त फोटो30के-दुर्घटनाकतरास. कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग पर सोनारडीह ओपी के पास समरसेबुल पंप की पाइप लाइन फट जाने से सड़क पर पानी बह रहा है. इससे जहां पानी की बर्बाद हो रही है वहीं सड़क पर वाहनों के परिचालन में भी परेशानी हो रही है. शुक्रवार की सुबह […]
-पाइप फटने से सड़क पर बह रहा पानी, वाहन दुर्घटनाग्रस्त फोटो30के-दुर्घटनाकतरास. कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग पर सोनारडीह ओपी के पास समरसेबुल पंप की पाइप लाइन फट जाने से सड़क पर पानी बह रहा है. इससे जहां पानी की बर्बाद हो रही है वहीं सड़क पर वाहनों के परिचालन में भी परेशानी हो रही है. शुक्रवार की सुबह सिनीडीह की ओर से आ रहा बीसीसीएल का एक बारूद वाहन सड़क पर जमे पानी के कारण बगल के गड्ढे में जा फंसा. इस घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. काफी मशक्कत के बाद क्रेन के सहारे वाहन को बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण पाइप फट गयी है. अगर सड़क की मरम्मत करा दी जाए तो यहां पाइप नहीं फटेगी. इस समरसेबुल पंप से बाघमारा-कतरास इलाके के लोगों को पानी मिलता है.