-??????? ?? ????? ?????????? ??? ???????? ????

-स्क्रैप से बनायी हाइड्रोलिक रूफ वोल्टिंग मशीन खदान दुर्घटनाओं को रोकने में होगा कारगरएक नवंबर को काेयला भवन में होगा प्रदर्शनबस्ताकोला. बस्ताकोला चांदमारी वर्कशॉप में कर्मचारियों ने हाइड्रोलिक रूफ वोल्टिंग मशीन का निर्माण किया है. स्क्रैप का इस्तेमाल कर बनायी गयी इस मशीन की लागत लगभग पांच लाख रुपये है. इसका उपयोग खदान में दुर्घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 11:17 PM

-स्क्रैप से बनायी हाइड्रोलिक रूफ वोल्टिंग मशीन खदान दुर्घटनाओं को रोकने में होगा कारगरएक नवंबर को काेयला भवन में होगा प्रदर्शनबस्ताकोला. बस्ताकोला चांदमारी वर्कशॉप में कर्मचारियों ने हाइड्रोलिक रूफ वोल्टिंग मशीन का निर्माण किया है. स्क्रैप का इस्तेमाल कर बनायी गयी इस मशीन की लागत लगभग पांच लाख रुपये है. इसका उपयोग खदान में दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए किया जायेगा. अभियंता एमआर कुमलें की देखरेख में यह मशीन बनायी गयी है. 1 नवंबर को मशीन का प्रदर्शन कोयला भवन में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version