-?????? ? ????? ?? ???? ???? ?? ??????
-मारपीट व हत्या की धमकी देने की शिकायतझरिया. ऐना कोलियरी निवासी पिंटू दुबे ने वहीं के अरुण सिंह व अन्य लोगों पर रास्ते में घेर कर मारपीट करने व हत्या की धमकी देने की शिकायत की है. झरिया थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि पुराने विवाद काे लेकर कोर्ट में केस चल […]
-मारपीट व हत्या की धमकी देने की शिकायतझरिया. ऐना कोलियरी निवासी पिंटू दुबे ने वहीं के अरुण सिंह व अन्य लोगों पर रास्ते में घेर कर मारपीट करने व हत्या की धमकी देने की शिकायत की है. झरिया थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि पुराने विवाद काे लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं. वे बार-बार उन्हें घर छोड़ कर भाग जाने की धमकी देते हैं.