-???????? ??? ???????? ??? ??? ??? ????? ?????? ?? ???
-पीएमसीएच में संसाधनों में कमी देख बिफरी एमसीआइ की टीम संवाददाता, धनबाद. एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को भी पीएमसीएच अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने बारी-बारी से डॉक्टर सहित अस्पताल के सभी विभाग के स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की. सदस्यों ने कहा कि सेंट्रल इमरजेंसी विभाग अभी तक […]
-पीएमसीएच में संसाधनों में कमी देख बिफरी एमसीआइ की टीम संवाददाता, धनबाद. एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को भी पीएमसीएच अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने बारी-बारी से डॉक्टर सहित अस्पताल के सभी विभाग के स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की. सदस्यों ने कहा कि सेंट्रल इमरजेंसी विभाग अभी तक तैयारी नहीं किया गया है. डिजिटल लाइब्रेरी का काम अभी भी अधूरा पड़ा देख टीम के सदस्यों ने काफी नाराजगी जाहिर की. कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक पोस्टमार्टम हाउस को तैयार नहीं किया है. मरचरी की व्यवस्था नहीं है. संसाधनों में कमी को देख काफी नाराजगी जतायी. टीम ने गोविंदपुर रूरल हेल्थ सेंटर का भी निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्था व संसाधनों की कमी को देख टीम के सदस्यों ने काफी नाराजगी जतायी. मालूम हो कि 2016-17 संकाय के लिए पीएमसीएच में 100 सीटों पर नामांकन को लेकर टीम दो दिवसीय औचक निरीक्षण पर एमसीआइ की टीम यहां पहुंची. टीम में नेशनल मेडिकल कॉलेज कोलकाता के एचओडी(सर्जरी विभाग) प्रोफेसर डॉ निमाई चंद नाथ, काराकट मेडिकल कॉलेज के एचओडी(एनाटोमी विभाग) प्रोफेसर डॉ मल्लिका अर्जुन एम व चेंगेलपट्टु मेडिकल कॉलेज तमिनाडु के एचओडी(माइक्रो) प्रोफेसर डॉ विद्या लक्ष्मी आदि शामिल हैं. मालूम हो कि हाइकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को पीएमसीएच में संसाधनों की कमी को दूर करने व सभी सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दिया था.