?? ?? ???? ???? ????? ????? ?? ???????? ????-
आज से आनंद मंगल महिला समिति का दीपोत्सव मेला- धनबाद. आनंद मंगल महिला समिति द्वारा शनिवार से दो दिवसीय दीपोत्सव मेला लगाया जा रहा है. मेला की विस्तृत जानकारी देने के लिए सिद्धि विनायक धनसार में समिति द्वारा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कराया गया. समिति की सदस्य संगीता अग्रवाल ने बताया दो दिवसीय मेला 31 […]
आज से आनंद मंगल महिला समिति का दीपोत्सव मेला- धनबाद. आनंद मंगल महिला समिति द्वारा शनिवार से दो दिवसीय दीपोत्सव मेला लगाया जा रहा है. मेला की विस्तृत जानकारी देने के लिए सिद्धि विनायक धनसार में समिति द्वारा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कराया गया. समिति की सदस्य संगीता अग्रवाल ने बताया दो दिवसीय मेला 31 अक्तूबर से 1 नवंबर तक सिद्धि विनायक में सुबह साढ़े नौ से रात्रि नौ बजे तक रहेगा. मेला का उद्घाटन 31 अक्तूबर को उपायुक्त की पत्नी मनु झा करेंगी. इस बार मेला में 60 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. मुंबई, कोलकाता, दिल्ली आसनसोल, रानीगंज बोकारो, बैंकाक, धनबाद से लगाये जा रहे स्टॉलों पर डिजायनर दीये, वंदनवार, होम डेकोरेटिव आइटम, सूटस, बेडसीट, साड़ियां, ज्वोलरी, ऊनी गारमेंटस, कलात्मक वस्तुओं का संग्रह, जयपुर की पारंपरिक ज्वेलरी से सजाये जायेंगे. मनोरंजक गेम का लुत्फ भी उठाया जा सकेगा. खरीदारी के बाद चटपटी चाट, गोलगप्पे, आइसक्रीम का भी प्रबंध है. मौके पर रेणु दुदानी, मीनू खेतान, रंजना दुदानी, रिद्धि गोद्धा, संगीता ढ्रोलिया, सीमा अग्रवाल, सीमा मित्तल, बरखा लोहिरीवाल, रेखा रूंगटा, पूनम ड्रोलिया, सुनीता अग्रवाल, अनिता, नीतू, दीप्ति, किरण, सरोज, निशा, रेखा आदि उपस्थित थीं.मेला का है नौवां सालसमिति द्वारा नौ सालों से दीपोत्सव मेला लगाया जा रहा है. इससे होनेवाली आय समिति द्वारा बारामुड़ी में संचालित निर्धन बच्चे के स्कूल पर खर्च किये जाते हैं. इसके अलावा समिति निर्धन लड़कियों और महिलाओं को सिलाई, ब्यूटीशियन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलवाती है, ताकि प्रशिक्षित होकर वे स्वावलंबी बन सके. इस वर्ष समिति अपने स्थापना काल का रजत जयंती मना रही है.