????? ??? ?? ????? ?? ??? ?? ??? ????? ?????
एसीसी गेट से मजदूर को उठा ले गयी पलामू पुलिस सिंदरी. एसीसी सीमेंट कारखाना की विस्तारीकरण परियोजना में कार्यरत प्रयाग यादव को शुक्रवार को एसीसी गेट से पालमू जिले की हरिहरपुर थाना की पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी. पुलिस वाले सादे लिबास में थे, सिंदरी थाना को भी इसकी सूचना नहीं दी गयी. इस घटना […]
एसीसी गेट से मजदूर को उठा ले गयी पलामू पुलिस सिंदरी. एसीसी सीमेंट कारखाना की विस्तारीकरण परियोजना में कार्यरत प्रयाग यादव को शुक्रवार को एसीसी गेट से पालमू जिले की हरिहरपुर थाना की पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी. पुलिस वाले सादे लिबास में थे, सिंदरी थाना को भी इसकी सूचना नहीं दी गयी. इस घटना से हड़कंप मच गया. कई लोग इसे नक्सली अपहरण की वारदात से जोड़ रहे थे. बाद में पता चला कि प्रयाग पर हत्या का आरोप है. पलामू जिले के हरिहरगंज थाना की पुलिस उसे ले गयी है.आरोप है कि हरिहरगंज में 12 अगस्त 2015 को प्रयाग ने अपने दो साथियों के साथ कृष्णा यादव की हत्या की और फरार हो गया था. प्रबंधन ने तत्काल सिंदरी पुलिस को जानकारी दी.सिंदरी थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे ने वायरलेस संदेश से जिले की पुलिस को एलर्ट किया. प्रयाग के सर्विस रिकार्ड को देखा तो पता चला कि पलामू के हरिहरगंज का वह रहने वाला है.