गैरआबाद जमीन होगी चिह्न्ति
झरिया/घनुडीह: झरिया में जमीन की जमाबंदी रद्द कर गैरआबाद खाता में शामिल करने व मालगुजारी नहीं कटने से उपजे विवाद को लेकर सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार व प्रशिक्षु आइएएस संजीव कुमार बेसरा दोपहर झरिया अंचल कार्यालय पहुंचे. उपायुक्त ने सभी विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जमीन की जमाबंदी रसीद, फॉर्म-2, गैरआबाद जमीन […]
झरिया/घनुडीह: झरिया में जमीन की जमाबंदी रद्द कर गैरआबाद खाता में शामिल करने व मालगुजारी नहीं कटने से उपजे विवाद को लेकर सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार व प्रशिक्षु आइएएस संजीव कुमार बेसरा दोपहर झरिया अंचल कार्यालय पहुंचे.
उपायुक्त ने सभी विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जमीन की जमाबंदी रसीद, फॉर्म-2, गैरआबाद जमीन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज व नक्शा की जांच की. पुराने खतियान व रैयती जमीन की संचिका भी खंगाला. साथ ही, सीओ को जमीन की रसीद काटने में तेजी ला कर लगान वसूलने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि गैरआबाद जमीन को चिन्हित किया जायेगा.
रसीद कटवाने के लिए रैयतों को जागरूक किया जायेगा. सरकारी जमीन का किसी कीमत पर दुरुपयोग नहीं होने दिया जायेगा. जमीन के म्यूटेशन में पारदर्शिता लायी जायेगी. उपायुक्त ने वृद्धा व विधवा पेंशन स्कीम में तेजी लाने को कहा. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना कुमारी से आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी ली. सीओ विशाल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि हर सप्ताह में मंगलवार व शुक्रवार को जमीन की समस्या के निष्पादन के लिए कैंप लगाये जायेंगे. पुराने जमीन मामले को जल्द सुधारा जायेगा. मौके पर हल्का कर्मचारी संतोष मिश्र, नाजिर परमानंद, कनक कुमारी, सीआइ दुबे मुमरू आदि थे.