व्यवसायी की हादसे में मौत

बरवाअड्डा/ झरिया: सोमवार सुबह बरवाअड्डा स्थित निरंकारी चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से झरिया के युवा व्यवसायी अमिता कुमार बाजुका (32) की मौत हो गयी. सुबह नौ बजे अमित अपने भाई आनंद के साथ अपनी बाइक जेएच 10 भी 2823 से झरिया पोद्दार पाड़ा से लोहार बरवा अपनी दुकान आ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 10:23 AM

बरवाअड्डा/ झरिया: सोमवार सुबह बरवाअड्डा स्थित निरंकारी चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से झरिया के युवा व्यवसायी अमिता कुमार बाजुका (32) की मौत हो गयी.

सुबह नौ बजे अमित अपने भाई आनंद के साथ अपनी बाइक जेएच 10 भी 2823 से झरिया पोद्दार पाड़ा से लोहार बरवा अपनी दुकान आ रहा था. निरंकारी चौक के समीप मुड़ने के क्रम में भूली की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे दोनों भाई घायल हो गये. कम जख्मी आनंद ने परिजनों को फोन से इसकी जानकारी दी. इधर, स्थानीय लोगों ने दोनों को स्थानीय नर्सिंग होम में भरती कराया, जहां से बोकारो रेफर कर दिया गया. रास्ते में अमित की मौत हो गयी.

सात माह पहले हुईथी शादी : सात माह पूर्व अमित की शादी भूली की विनिता से हुई थी. विनिता गर्ववती है. तीन भाइयों में अमित सबसे बड़े थे. अमित से बड़ी बहन रेखा व मां विद्या देवी लाश को देख बार-बार बेहोश हो जा रही थी. पिता अशोक बाजुका के मुंह से वाणी नहीं निकल रहे थे. पिता बीसीसीएल से अवकाश प्राप्त कर्मी हैं. पूरे पोद्दारपाड़ा में शोक की लहर दौड़ गयी.

Next Article

Exit mobile version