11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? : ??? ?? ??? ?????? ?? ?? ???? ???????

दामोदरपुर : शहर से सटी पंचायत की है अपनी दास्तां फोटो प्रतीक पंचायत फैक्ट शीटपंचायत – दामोदरपुर प्रखंड – धनबाद कुल अाबादी – लगभग पांच हजार कुल मतदाता-3100संवाददाता, धनबाद. भले ही ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गरमी गांवों में है. दामोदरपुर पंचायत भी इससे अछूता नहीं है. यह पंचायत […]

दामोदरपुर : शहर से सटी पंचायत की है अपनी दास्तां फोटो प्रतीक पंचायत फैक्ट शीटपंचायत – दामोदरपुर प्रखंड – धनबाद कुल अाबादी – लगभग पांच हजार कुल मतदाता-3100संवाददाता, धनबाद. भले ही ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गरमी गांवों में है. दामोदरपुर पंचायत भी इससे अछूता नहीं है. यह पंचायत इससे पहले महिला के लिए रिजर्व थी, वह भी अनुसूचित जनजाति के लिए. इस बार भी अनुसूचित जनजाति के लिए ही आरक्षित है, लेकिन अब पुरुष या महिला कोई भी मैदान में उतर सकती है. आम मतदाताओं में हालांकि कोई विशेष रुचि चुनाव को लेकर नहीं देखी जा रही है. कह रहे हैं कि देखते हैं वोटिंग के दिन क्या होता है. शहर से है सटी लेकिन झलक रही गरीबीहीरापुर के तेलीपाड़ा से सटी हुई है दामोदरपुर पंचायत. धनबाद नगर निगम से यह संलग्न है. अब यहां पर बहुत ज्यादा ग्रामीण परिवेश देखने को नहीं मिल रहा है. यहां की जमीन की कीमत शहर की तरह है. इस पंचायत में धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्र के लोग यहां बसने के लिए अपना घर बनाने में जुटे हैं. यहां पर स्कूल, पक्की सड़क, अस्पताल, पानी टंकी सहित कई तरह की सुविधा है, पर ग्रामीण कल्चर बची हुई है. कई जाति के लोग रहते हैं. लेकिन दूसरी ओर, पंचायत के लोगों ने अपनी समस्याएं बतायीं. वृद्धापेंशन व विधवा पेंशन सभी को नहीं मिली है. सभी के घरों में आज तक शौचालय नहीं बन पाया है. रोजगार की व्यवस्था नहीं है. पेयजल की समस्या बरकरार है. इंदिरा आवास सभी गरीबों को नहीं मिला है. नालियां नहीं बनी हैं. निवर्तमान मुखिया बोलींदामोदरपुर की निवर्तमान मुखिया कमली हांसदा ने बताया कि 45 लोगों को इंदिरा अावास, प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार के तहत पांच पीसीसी सड़क का निर्माण, पंचायत भवन का निर्माण, 20 शौचालय बनाये गये हैं. अभी 450 शौचालय बनाना है. कई ग्रामीणों को स्वरोजगार के लिए लोन की व्यवस्था करवायी गयी है. कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें जल्द ही समाप्त कर लिया जायेगा. इस बार मेरे पति सुनीजन हांसदा पंचायत चुनाव लड़ेंगे. जीतने के बाद वह बाकी काम को पूरा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें