???? ?????? ????? ?? ????? ???? ??? ??0
श्रम नियोजन विभाग का भर्ती कैंप सात को00 वोडा फोन से जुड़ी छह कंपनियों में होगी 1050 पदों पर नियुक्ति 0 राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधन रहना आवेदन के लिए अनिवार्य धनबाद. श्रम नियोजन विभाग का भर्ती कैंप सात नवंबर को धनबाद अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद परिसर में लगेगा. कैंप में वोडा फोन […]
श्रम नियोजन विभाग का भर्ती कैंप सात को00 वोडा फोन से जुड़ी छह कंपनियों में होगी 1050 पदों पर नियुक्ति 0 राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधन रहना आवेदन के लिए अनिवार्य धनबाद. श्रम नियोजन विभाग का भर्ती कैंप सात नवंबर को धनबाद अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद परिसर में लगेगा. कैंप में वोडा फोन से संबंधित छह कंपनियों में भर्ती के लिए कुल 1050 रिक्तियां हैं. इन रिक्तियों पर 4 नवंबर को डाल्टनगंज में , 5 नवंबर को हेहल रांची, 6 नवंबर को हजारीबाग तथा 9 नवंबर को बोकारो में यह विभागीय कैंप लगेगा. इसमें वोडा फोन से जुड़ी कंपनी वोडा याजाकी प्राइवेट लिमिटेड, जय भारत मारुति, रूचा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, फेनिक कंस्ट्रक्शन, टेक्नोलॉजिज इंडिया सर्विस प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों में नियुक्ति होनी है. अर्हता प्लस टू, आइटीआइ, डिप्लोमा तथा स्नातक है. आवेदन कर्ता के लिए राज्य के किसी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है. विशेष जानकारी के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद से संपर्क किया जा सकता है.