‘??????? ?? ???? ????????, ????????? ?? ????’

‘दोषियों पर होगी कार्रवाई, निर्दोषों पर नहीं’भौंरा मारपीट कांड. सांसद से मिले पीड़ित, डीएसपी का आश्वासनभौंरा. दुर्गा पूजा विसजर्न के दिन भौंरा में हुई मारपीट की चर्चित घटना को लेकर सांसद पीएन सिंह गंभीर हैं. शनिवार को सांसद श्री सिंह ने सिंदरी के डीएसपी विकास कुमार पांडेय से बात की. डीएसपी श्री पांडेय ने सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:52 PM

‘दोषियों पर होगी कार्रवाई, निर्दोषों पर नहीं’भौंरा मारपीट कांड. सांसद से मिले पीड़ित, डीएसपी का आश्वासनभौंरा. दुर्गा पूजा विसजर्न के दिन भौंरा में हुई मारपीट की चर्चित घटना को लेकर सांसद पीएन सिंह गंभीर हैं. शनिवार को सांसद श्री सिंह ने सिंदरी के डीएसपी विकास कुमार पांडेय से बात की. डीएसपी श्री पांडेय ने सांसद श्री सिंह को आश्वासन दिया कि ‘‘पूरे मामले की जानकारी उन्हें है. वह स्वयं इस मामले को देख रहे हैं. इस मामले में कौन लोग दोषी हैं और कौन निर्दोष, इसकी पहचान हो चुकी है. दोषियों पर कार्रवाई होगी, निर्दोष पर नहीं.’’ सांसद से मिले पीड़ित, दिखायी प्रभात खबर की खबरें : इसके पूर्व शनिवार की सुबह भौंरा ऊपर बाजार नागरिक संघ दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष शंभू वर्णवाल की अगुवाई में निर्दोष व घायल युवक नरेंद्र पासवान, बिट्टू पासवान, विवेक पासवान, अशोक पासवान, छोटू गुप्ता, मनीष सिंह, सोनू, बिट्टू गुप्ता आदि सांसद पीएन सिंह के आवास पर पहुंचे और उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पूरे घटनाक्रम पर प्रभात खबर में प्रकाशित खबरों की कतरनें सांसद को दिखायी गयी. पीड़ितों ने बताया कि ‘‘भौंरा 12 नंबर के लड़कों ने उनकी बेवजह पिटायी कर दी. 12 नंबर के लड़के अपना वर्चस्व जमाने के लिए मारपीट करते रहे हैं. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह भौंरा पुलिस ने हम सभी को झूठे मुकदमें में फंसा दिया है.’’पार्षद समर्थकों की दबंगई : पीड़ितों ने सांसद को बताया कि ‘पार्षद शिवकुमार यादव के समर्थकों की दबंगई बढ़ गयी है. पार्षद शिवकुमार यादव के संरक्षण में उसके समर्थक हमेशा बाजार में मारपीट करते रहते हैं. भौंरा पुलिस ने पार्षद शिवकुमार यादव के प्रभाव में आकर दोषियों पर कार्रवाई की जगह उन लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है, जो पिटायी में घायल हुए.’ पूजा कमेटी के अध्यक्ष श्री वर्णवाल ने सांसद से कहा कि ‘सर, इन लड़कों को देखिए. ये बच्चे पढ़ने-लिखने वाले लगते हैं या हथियार चलाने वाले?’ श्री वर्णवाल ने भौंरा बाजार में हो रही अवैध वसूली से भी सांसद को अवगत कराया. सांसद ने डीएसपी से की बात : सारी बात सुनने के बाद सांसद श्री सिंह गंभीर हुए. उन्होंने सिंदरी डीएसपी श्री पांडेय से दूरभाष पर बात की. सांसद श्री सिंह ने डीएसपी से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने और निर्दोष युवकों पर किये गये झूठे मुकदमों को वापस लेने की बात कही. डीएसपी श्री पांडेय ने सांसद को अश्वत किया कि मामले को वह स्वयं देख रहे हैं. तीन दिनों से अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में छापामारी चल रही है. आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं होगी. जांच के बाद सुपरविजन में निर्दोषों के नाम हटाये जायेंगे. डीएसपी श्री पांडेय ने इस सूचना को भी गलत बताया कि मारपीट मामले में पीड़ितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसने गलती की है, उसे सजा मिलनी चाहिए : इधर, पार्षद शिव कुमार यादव ने कहा कि मेरे वार्ड के सभी लोग मेरे हैं. मैं सबका हूं. कुछ लोग इस मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं. ये वही लोग हैं, जो मेरी जीत को पचा नहीं पा रहे हैं. मुझे व्यवसायी वर्ग का साथ हमेशा से मिला है. मैं भी उनके हर सुख-दुख में खड़ा रहा हूं. जिसने गलती की है, उसे सजा मिलनी चाहिए. अपराधी तत्वों का मैं हमेशा से विरोधी रहा हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र में शांति रहे. लोगों में भाईचारा बना रहे. दो नंबर को भौंरा आयेंगे सांसदश्री वर्णवाल के नेतृत्व में गये लड़कों ने कहा कि ‘हम पढ़ने-लिखने वाले हैं. किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं. पार्षद शिवकुमार यादव के लोग दबंग हैं. उनके कारण क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. आप स्वयं क्षेत्र में आकर देख सकते हैं.’ लड़कों की बात पर सांसद ने कहा कि ‘‘दो नवंबर को भौंरा बाजार आयेंगे. वहां पहुंच कर अवैध वसूली के बारे में जानकारी लेंगे. साथ ही दुकानदारों को मना करेंगे कि वे रंगदारी न दें.’’

Next Article

Exit mobile version