7-9 ?????? ?? ?????? ????? ????? ??? ?? ???-
7-9 दिसंबर को आरएसपी कॉलेज आयेगी नैक की टीम-धनबाद. नैक एक्रिडिटेशन की जांच-पड़ताल के लिए नैक की टीम 7-9 दिसंबर को आरएसपी कॉलेज झरिया आयेगी. यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य प्रो. जेएम लुगून ने दी है. बताया कि कॉलेज में नैक की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. तैयारी के तहत कॉलेज में ई- लाइब्रेरी, […]
7-9 दिसंबर को आरएसपी कॉलेज आयेगी नैक की टीम-धनबाद. नैक एक्रिडिटेशन की जांच-पड़ताल के लिए नैक की टीम 7-9 दिसंबर को आरएसपी कॉलेज झरिया आयेगी. यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य प्रो. जेएम लुगून ने दी है. बताया कि कॉलेज में नैक की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. तैयारी के तहत कॉलेज में ई- लाइब्रेरी, अपग्रेड लैब सहित भवन की मरम्मत, रंगरोगन आदि कई कार्य होने हैं. संबंधित कार्य के लिए राशि की कोई परेशानी नहीं है. पर्याप्त राशि विवि स्तर पर मुहैया करायी गयी है.