????. ????????? ??? ?? ???? ????????
गोमो. सामुदायिक भवन का होगा कायाकल्पगोमो. साउथ कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन का कायाकल्प करने को ले रेल अधिकारी तथा कमेटी के सदस्यों ने पहल शुरू की है. सामुदायिक भवन को वर्ष 2011 में कमेटी के हाथों सौंपा गया था. भवन से कमेटी को अब तक 2 लाख 38 हजार रुपये की आमदनी हुई है. कमेटी […]
गोमो. सामुदायिक भवन का होगा कायाकल्पगोमो. साउथ कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन का कायाकल्प करने को ले रेल अधिकारी तथा कमेटी के सदस्यों ने पहल शुरू की है. सामुदायिक भवन को वर्ष 2011 में कमेटी के हाथों सौंपा गया था. भवन से कमेटी को अब तक 2 लाख 38 हजार रुपये की आमदनी हुई है. कमेटी सदस्यों ने आमदनी की राशि से सामुदायिक भवन की मरम्मत कराने का निर्णय लिया है़ इंजीनियरिंग विभाग के आइओडब्ल्यू एसके मैत्रो तथा विद्युत विभाग के सेक्शन इंजीनियर अजय कुमार को मरम्मत में होने वाली खर्च का इस्टीमेट तैयार करने का कार्य सौंपा गया है. कमेटी ने सामुदायिक भवन में केयरटेकर रखने का भी निर्णय लिया है. यूनियन नेता एके राय ने बताया कि दिसंबर माह के अंत तक भवन मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा़ इसीआरकेयू के गोमो शाखा सचिव पीके मिश्र ने बताया कि सामुदायिक भवन की चहारदीवारी बनाने तथा एसी लगाने का मुद्दा मंडल के अधिकारियों के साथ मीटिंग में उठाया गया है.