-??? ????? ????????? ?? ??? ??? ?? ??? ????? ????
-सेल टासरा प्रोजेक्ट के लिए डोर टू डोर सर्वे शुरू सिंदरी. सेल टासरा ओपेन कास्ट परियोजना के लिए झरिया अंचल कार्यालय एवं जिला भू-अर्जन कार्यालय के कर्मचारियों ने शनिवार से डोर टू डोर सर्वे शुरू किया. सर्वे का उद्देश्य रोहराबांध 169 एवं टासरा 168 में के वासियों को पुनर्वास कराना है. सर्वे में प्रभावित परिवार […]
-सेल टासरा प्रोजेक्ट के लिए डोर टू डोर सर्वे शुरू सिंदरी. सेल टासरा ओपेन कास्ट परियोजना के लिए झरिया अंचल कार्यालय एवं जिला भू-अर्जन कार्यालय के कर्मचारियों ने शनिवार से डोर टू डोर सर्वे शुरू किया. सर्वे का उद्देश्य रोहराबांध 169 एवं टासरा 168 में के वासियों को पुनर्वास कराना है. सर्वे में प्रभावित परिवार की सूची सरकार को उपलब्ध करायी जायेगी. सर्वे कार्य का दिशा निर्देशन में राज्य सरकार के कर्मचारी सहित सेल टासरा के उप प्रबंधक पंकज कुमार, केएन तिवारी सहित मनीष रंजन, सीएन मल्लिक शामिल हैं.