-????????? ?? ????? ?? ?? ???? ?? ????????
-कार्यक्रम की सफलता को ले जमसं का प्रदर्शन अलकडीहा/जोड़ापोखर. जमसं (कुंती ) गुट के मजदूरों ने शनिववार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय, साउथ तिसरा, जीनागोड़ा, बरारी कोलियरी के गेट पर प्रदर्शन किया. मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है. प्रबंधन के खिलाफ 5 नवंबर को जीएम कायार्लय के समक्ष धरना […]
-कार्यक्रम की सफलता को ले जमसं का प्रदर्शन अलकडीहा/जोड़ापोखर. जमसं (कुंती ) गुट के मजदूरों ने शनिववार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय, साउथ तिसरा, जीनागोड़ा, बरारी कोलियरी के गेट पर प्रदर्शन किया. मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है. प्रबंधन के खिलाफ 5 नवंबर को जीएम कायार्लय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान प्रबंधन से बरारी छह नंबर खदान में कार्यरत भवानी बाउरी की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की मांग की. लेकिन, प्रबंधन ने लकड़ी मुहैया नहीं कराया. सात घंटा बाद शव को जलाने के लिए ले जाया गया. मृतक भवानी बाउरी का शव शुक्रवार की सुबह नगीना बाजार के एक नाला में गिरा हुआ पाया गया था. मौके पर उमा सिंह, संजीत सिंह, सुदर्शन प्रसाद, किशोरी प्रसाद, मनोहर सिंह, हरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, उमेश सिंह, उमेश सिंह, महिप सिंह, विद्यार्थी सिंह, मनन यादव, रामजीवन यादव, कन्हैया ठाकुर आदि थे.