-??-????? ???? ?? ???? ?? ?????
-भू-धंसान स्थल की भराई का विरोध सुदामडीह. सुदामडीह चीफ हाउस न्यू इस्ट भौंरा के लोगों ने शनिवार को भू-धंसान व गैस रिसाव स्थल की भराई करने आये प्रबंधन के अधिकारियों को रोक दिया. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन जहां रहने को कहता है, वह गैस रिसाव स्थल से काफी करीब है. उस जगह पर बसने […]
-भू-धंसान स्थल की भराई का विरोध सुदामडीह. सुदामडीह चीफ हाउस न्यू इस्ट भौंरा के लोगों ने शनिवार को भू-धंसान व गैस रिसाव स्थल की भराई करने आये प्रबंधन के अधिकारियों को रोक दिया. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन जहां रहने को कहता है, वह गैस रिसाव स्थल से काफी करीब है. उस जगह पर बसने से अच्छा है कि बस्ती के लोग यहीं रहे. कहा कि गैस धरती फाड़ कर फिर निकली तो हम लोगों को फिर अन्यत्र बसाया जायेगा. हमलोगों की जिंदगी खानाबदोश की हो जायेगी. प्रबंधन हम लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाये, ताकि किसी को दिक्कत नहीं हो. सेंट्रल गैरेज व स्कूल में नहीं जायेंगे. वह असुरक्षित जगह है. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रबंधन ने मात्र दो परिवार को बसाया है. जबकि शेष प्रभावित लोग वहीं पड़े हुए हैं. जमसं के असंगठित मजदूर संघ के शाखा सचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि जिस तरह हाई कोर्ट द्वारा चासनाला मोती नगर के लोगों को सेल द्वारा डेढ लाख नगद व जमीन की व्यवस्था की गयी है. उसी तरह यहां के लोगों को भी सुविधा दी जाये, अन्यथा डोजरिंग नहीं होने दी जायेगी.