??????? ???????? ?? ??? ??? ??? ?? ????? ?????

विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहा है खरखरी हॉल्ट फोटो 31 के-खरखरी हॉल्टफुलारीटांड़. आद्रा रेल मंडल के महुदा-गोमो स्टेशन के मध्य स्थित खरखरी हॉल्ट विभागीय उदासीनता का दंश झेलने रहा है. इस हॉल्ट पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. बिजली के अभाव में शाम होते ही स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:41 PM

विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहा है खरखरी हॉल्ट फोटो 31 के-खरखरी हॉल्टफुलारीटांड़. आद्रा रेल मंडल के महुदा-गोमो स्टेशन के मध्य स्थित खरखरी हॉल्ट विभागीय उदासीनता का दंश झेलने रहा है. इस हॉल्ट पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. बिजली के अभाव में शाम होते ही स्टेशन परिसर में अंधेरा पसरा जाता है. इसके कारण रात में उतरने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है. शौचालय नहीं रहने से महिलाओं को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. एक छोटे से कमरानुमा प्रतीक्षालय में अावारा जानवरों का बसेरा रहता है. यात्री सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. जबकि इस हॉल्ट से हजारों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं. यहां दो पैसेंजर ट्रेन खड़गपुर-गोमो एवं आद्रा-गोमो इएमयू का ठहराव है.

Next Article

Exit mobile version