??????? ??? ???? (?????) ?? ????
लोयाबाद में जमसं (बच्चा) की बैठक लोयाबाद. लोयाबाद दुर्गा मंदिर परिसर में जमसं (बच्चा गुट) की बैठक वार्ड सात के पार्षद नंददुलाल सेनगुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित उपमेयर प्रतिनिधि गुड्डू कुमार दास ने कहा कि वार्ड की समस्याओं को मिल जुलकर दूर करने का प्रयास किया जायेगा. उप मेयर एकलव्य सिंह इसमें […]
लोयाबाद में जमसं (बच्चा) की बैठक लोयाबाद. लोयाबाद दुर्गा मंदिर परिसर में जमसं (बच्चा गुट) की बैठक वार्ड सात के पार्षद नंददुलाल सेनगुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित उपमेयर प्रतिनिधि गुड्डू कुमार दास ने कहा कि वार्ड की समस्याओं को मिल जुलकर दूर करने का प्रयास किया जायेगा. उप मेयर एकलव्य सिंह इसमें पूर्ण सहयोग करेंगे. दीवाली और छठ को देखते हुए नालियों और तालाब की सफाई करायी जायेगी. बैठक में गुड्डू दास, शक्ति गोप, भोला यादव, राकेश हाड़ी अमित सिंह, आजाद खान, राहुल सिंह, गणेश महतो, लालू तुरी, कारू प्रसाद, छोटू कुमार आदि थे.