???? ???? ?? ???, ???????? ??? ????
घायल युवक की मौत, जेलगोड़ा में मातम जोड़ापोखर. जेलगोड़ा बरारी मोड़ के समीप 23 अक्तूबर को अपनी बाइक से गिर कर घायल युवक रामानंदन यादव (25) की मौत शनिवार को दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. मृतक बीसीसीएलकर्मी व जेलगोड़ा निवासी मधुसूदन यादव का पुत्र […]
घायल युवक की मौत, जेलगोड़ा में मातम जोड़ापोखर. जेलगोड़ा बरारी मोड़ के समीप 23 अक्तूबर को अपनी बाइक से गिर कर घायल युवक रामानंदन यादव (25) की मौत शनिवार को दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. मृतक बीसीसीएलकर्मी व जेलगोड़ा निवासी मधुसूदन यादव का पुत्र था. मृतक तीन भाई थे. वह पटना में रह कर एसएससी की तैयारी कर रहा था. घटना के दिन वह अपने दो मित्रों के साथ बाजार से घर लौट रहा था, तभी अनियंत्रित होकर बाइक से गिर कर घायल हो गया था. सेंट्रल अस्पताल धनबाद के बाद उसे बेहत्तर इलाज के लिए दुर्गापुर में इलाज कराया जा रहा था. मौत की खबर सुनकर पूरे मुहल्ले में मातम पसर गया है.