?????? ????? ??? ??? ? ?????? ??????–
कार्मल स्कूल में दीप व रंगोली मेकिंग–1500 छात्राआें ने की भागीदारी धनबाद. कार्मल स्कूल धनबाद में शनिवार को दीप व रंगोली मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगभग 1500 छात्राओं ने भाग लिया. इसमें क्लास वन से टेन तक की छात्राओं ने दीप मेकिंग तथा क्लास 9-12 तक की छात्राओं ने रंगोली मेकिंग […]
कार्मल स्कूल में दीप व रंगोली मेकिंग–1500 छात्राआें ने की भागीदारी धनबाद. कार्मल स्कूल धनबाद में शनिवार को दीप व रंगोली मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगभग 1500 छात्राओं ने भाग लिया. इसमें क्लास वन से टेन तक की छात्राओं ने दीप मेकिंग तथा क्लास 9-12 तक की छात्राओं ने रंगोली मेकिंग में हिस्सा लिया. मौके पर एस लाल तथा सोनाली सिंह ने बताया कि स्कूल में लगने वाली प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा बनाये गये दीप की बिक्री की जायेगी. उससे प्राप्त राशि से निर्धन लोगों के बीच जरूरत के सामान दिये जायेंगे.