????? ?????????? ??? ????? ????? ?? ???? ?????
नेशनल मुक्केबाजी में डीएवी महुदा के पांच चयनित महुदा. डीएवी महुदा में पांच बच्चे पहली बार डीएवी नेशनल स्पोर्टस द्वारा आयोजित नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. प्रतियोगिता दिसंबर में जम्मू कश्मीर व रांची में होगी. चयनित मुक्केबाजों में दिव्या सिंह व किरण कुमारी, बासुकीनाथ महतो, बंटी सिंह, इमामुक हक शामिल हैं. इनका चयन […]
नेशनल मुक्केबाजी में डीएवी महुदा के पांच चयनित महुदा. डीएवी महुदा में पांच बच्चे पहली बार डीएवी नेशनल स्पोर्टस द्वारा आयोजित नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. प्रतियोगिता दिसंबर में जम्मू कश्मीर व रांची में होगी. चयनित मुक्केबाजों में दिव्या सिंह व किरण कुमारी, बासुकीनाथ महतो, बंटी सिंह, इमामुक हक शामिल हैं. इनका चयन रजरप्पा प्रोजेक्ट में आयोजित प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन के आधार पर हुआ. इनके अलावा विद्यालय के छात्र सोहन बास्की भी सफल रहे. प्राचार्य एके सिंह ने चयनित सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही खेल प्रशिक्षक सोनू कुमार व खेल प्रबंधक राहुल पांडेय ने भी शुभकामनाएं दी.