19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

0-??? ????? ??-??????? ?? ????? ??

0-कोल बोर्ड को-ऑपरेटिव का चुनाव आजसंवाददाता, धनबादधनबाद कोल बोर्ड कर्मचारी साख सहयोग समिति की प्रबंध समिति के 11 पदों के लिए रविवार को जगजीवन नगर के चिल्ड्रेन पार्क में मतदान होगा. चुनाव पदाधिकारी सह सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद के अनुसार 5839 मतदाताओं के लिए 11 बूथ बनाये गए हैं. मतदान सुबह आठ बजे से अपराह्न […]

0-कोल बोर्ड को-ऑपरेटिव का चुनाव आजसंवाददाता, धनबादधनबाद कोल बोर्ड कर्मचारी साख सहयोग समिति की प्रबंध समिति के 11 पदों के लिए रविवार को जगजीवन नगर के चिल्ड्रेन पार्क में मतदान होगा. चुनाव पदाधिकारी सह सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद के अनुसार 5839 मतदाताओं के लिए 11 बूथ बनाये गए हैं. मतदान सुबह आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा. शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी. श्री प्रसाद ने बताया कि रात दस बजे तक चुनाव परिणाम घोषित होने की संभावना है.29 उम्मीदवार मैदान में प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और आठ सदस्य पद के लिए 29 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए अर्जुन कुमार सिंह, राम नारायण प्रसाद, विजय कुमार सिंह, सचिव पद के लिए अरबिंद कुमार सिंह, पीके सिन्हा, कैलाश कुमार राय, कोषाध्यक्ष पद के लिए कृष्णा सिंह, देवानंद पासवान, उमा चरण यादव, सदस्य के लिए उमेश कुमार, महेंद्र रजवार, देवव्रत मजूमदार, मुक्तेशवर राम, रंजीत कुमार सिंह, रविंद्र कुमार भुइयां, विजय कुमार, सूर्यकांत महतो, केआर सागर, बिनोद कुमार सिन्हा, राम बदन राम, बिरेंद्र प्रसाद, गणेश भुइयां, गोपाल चंद्र गोराई, दुखन महतो, ब्रह्मदेव मांझी, रामायण प्रसाद, संजीव कुमार सिंह, संरजू मंडल, हरेंद्र शर्मा मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें